- रॉयल रेंजर्स ने ईव्स सॉकर क्लब को 2-1 से हराया
- हंस कैपिटल ने ग्रोइंग स्टार्स पर 2-0 से जीत दर्ज की
संवाददाता
रॉयल रेंजर्स ने डीएसए विमेंस प्रीमियर लीग में लगातार दूसरी जीत दर्ज की जबकि हंस कैपिटल ने भी अपना मुकाबला जीता। प्लेयर ऑफ द मैच अनुष्का सैमुअल के दो शानदार गोलों की मदद से रॉयल रेंजर्स ने ईव्स सॉकर क्लब को 2-1 से हराया। ईव्स का गोल खुशबू ने उतारा। दिन के दूसरे मैच में हंस कैपिटल ने ग्रोइंग स्टार्स पर 2-0 से जीत दर्ज की।
कभी महिला लीग में दबदबा रखने वाली हंस कैपिटल में अब वह पहले वाली बात नहीं रही। यही हाल ग्रोइंग स्टार्स का है। दो हल्की टीमों के बीच खेले गए मैच में उदेश्यहीन खेल देखने को मिला। 12वें मिनट में सिमरन चौहान ने प्रतिद्वंद्वी रक्षपंक्ति को छकाते हुए गोल किया। लंबी सीटी से पहले चारुणी ने एक और गोल जमाया।
शनिवार का कार्यक्रम:
ईमी बनाम फ्रंटियर दोपहर 1:00 बजे
अहबाब बनाम सिटी दोपहर 3:00 बजे