- दीपक देवरानी, यश कंडवाल और गुरजिंदर कुमार की हैट्रिक से केंद्रीय सचिवालय ने शहरी विकास मंत्रालय को 16-0 से धो डाला
- फुटबॉल दिल्ली सी डिवीजन लीग के एक औपचारिक मुकाबले में सिग्नेचर एफसी ने किक्स को 2-0 से हराया
संवाददाता
डीएसए सांस्थानिक लीग में कमजोर टीमों पर गोल-वर्षा जारी है, जिसके चलते आज यहां केंद्रीय सचिवालय ने शहरी विकास मंत्रालय को 16-0 से धो डाला। विजेता टीम के लिए दीपक देवरानी, यश कंडवाल और गुरजिंदर कुमार ने हैट्रिक जमाई।
अभिषेक रावत , देवेंदर सिंह, और डी मलिक ने दो-दो गोलों का योगदान दिया। विकास रावत ने एक गोल किया। बेशक, खिलाड़ियों की ढलती उम्र और नई भर्ती के आभाव में ज्यादतर सांस्थानिक टीमें बस जैसे-तैसे मैदान में टिकी हैं।
डीएसए की फुटबॉल दिल्ली सी डिवीजन लीग के एक खानापूरी मुकाबले में सिग्नेचर एफसी ने किक्स को 2-0 से हराकर गोल हन्टर्स के बाद अंक तालिका में दूसरा स्थान तो बनाया लेकिन गोल हन्टर्स पहले ही बी डिवीजन में पहुंच गई है। सिग्नेचर की जीत का हीरो प्रवीण रहा जिसने 24वें और 47वें मिनट में दो बेहतरीन गोल जमाए।