• हिन्दुस्तान एफसी ने उत्तराखंड एफसी को 3-0 से हराया
संवाददाता
नई दिल्ली। हिन्दुस्तान एफसी ने बुधवार को डीएसए सीनियर डिवीजन लीग 2023-24 में अपना मैच जीत लिया। राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए दिन के एकमात्र मुकाबले में हिन्दुस्तान फुटबॉल क्लब ने उत्तराखंड एफसी को 3-0 से हरा दिया।
यहां खेले गए दिन के एकमात्र मुकाबले के दौरान पहले हाफ में गतिरोध बना रहा क्योंकि हिन्दुस्तान एफसी और उत्तराखंड फुटबॉल क्लब दोनों ही गोल करके बढ़त लेने में नाकाम रहे। लिहाजा, हाफ टाइम ब्रेक पर स्कोर 0-0 था। यह गतिरोध टूटा गोल्डनसन जापुई के गोल से, और हिन्दुस्तान एफसी को 1-0 की बढ़त मिल गई। इसके बाद सैमुएल जोएल ने 66वें और सूरज मंडल 88वें मिनट में गोल करके हिन्दुस्तान की जीत पक्की कर दी। मुकाबले का पहला गोल करने वाले गोल्डनसन जापुई को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।