एलिजाबेथ कटुंगवा की बजाय डिफेंडर वाणी कलूचा बनी प्लेयर ऑफ द मैच
रॉयल रेंजर्स ने जगुआर एफसी को 12-0 से रौंदा
दिल्ली एफसी ने उत्तरांचल हीरोज को 19-0 से करारी शिकस्त दी
संवाददाता
केन्या की कियोको एलिजाबेथ कटुंगवा की डबल हैट्रिक की मदद से रॉयल रेंजर्स ने खेलो इंडिया दिल्ली फुटबॉल महिला प्रीमियर लीग में जगुआर एफसी को 12-0 से रौंद करके पूरे अंक अर्जित किए। लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का सम्मान मिला एक गोल करने वाली रक्षा पंक्ति की खिलाड़ी वाणी कलूचा को।
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में बाकी गोल अखला जमीर, अंजलि, परवीन, नैना मुखीजा और माला ने दागे। पता नहीं प्लेयर ऑफ द मैच का फैसला किसने और किस आधार पर किया लेकिन दिल्ली की महिला लीग में खेल रही पहली विदेशी अफ्रीकी खिलाड़ी का खेल कौशल देखते ही बनता है और वह पहले भी श्रेष्ठ खिलाडी का सम्मान पा चुकी है।
उधर, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज में खेले जा रहे महिला चैम्पियनशिप के मुकाबलों में दिल्ली एफसी ने उत्तरांचल हीरोज को 19-0 से रौंद डाला। दिल्ली एफसी की रज़िया और रूचि ने डबल हैट्रिक जमाई। सलोनी, तारा, आशी और निशा ने एक-एक गोल किए।
अहबाब ने ड्रीम टीम को 5-0 से करारी शिकस्त दी। अहबाब के लिए समिता ने दो, रोजाना, दीपसाना और देबीका ने एक-एक गोल किया।
बुधवार को हंस को ग्रोइंग से और सिग्नेचर को हॉप्स से खेलना है।