हॉप्स ने लीग के उद्घाटन मुकाबले में ग्रोइंग स्टार को 9-0 से रौंदा
विजेता टीम की जीत में स्टार रहीं मोना ने तिकड़ी सहित कुल चार गोल जमाए
रेणु ने दो, समीक्षा, प्रोमिला और संतोष ने एक-एक गोल दागा
संवाददाता
पुरुषों की दिल्ली प्रीमियर लीग के बाद अब महिलाओं की प्रीमियर लीग के आयोजन की शुरुआत के साथ दिल्ली सॉकर एसोसिएशन यानी फुटबॉल दिल्ली ने लिंग भेद के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। महिला प्रीमियर लीग पुरुषों के समानांतर खेली जाएगी, जिसमें नौ टीमें भाग ले रही हैं।
गुरुवार को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खेले गए उद्घाटन मैच में हॉप्स (HOPS) ने ग्रोइंग स्टार को 9-0 से रौंदकर अभियान शुरू किया। विजेता टीम की स्टार मोना रही जिसने तिकड़ी सहित चार गोल जमाए। रेणु ने दो, समीक्षा,प्रोमिला और संतोष ने एक एक गोल बांटे। खेल पर हॉप्स के खिलाड़ियों का नियंत्रण रहा। गोलों की संख्या कहीं अधिक हो सकती थी लेकिन विजेता टीम की अग्रिम पंक्ति ने अनेक अवसरों पर मौके गंवाए।
शुक्रवार खेले जाने वाले मैचों में जगुआर को रेंजर्स से और रॉयल रेंजर्स को सिग्नेचर एफसी से खेलना है।
उधर, डॉ. अंबेडकर स्टेडियम पर पुरुषों के मुकाबले यथावत जारी रहेंगे। शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच में दिल्ली एफसी को हिंदुस्तान एफसी से खेलना है।
पुरुष लीग अंतिम चरण में:
पुरुष लीग का पहला चरण समाप्त होने को है। भारतीय वायुसेना 19 अंकों के साथ टॉप पर चल रही है। दिल्ली एफसी, सुदेवा और वाटिका के 17-17 अंक है। रॉयल रेंजर्स ने सभी दस मैच खेलकर 14 अंक जुटाए हैं।