दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन, उभरते खिलाड़ियों के लिए बड़ा प्लेटफार्म: अमीता सिंह

‘दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022’ का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा

पूर्व मंत्री व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी- डीसीबीए अध्यक्ष डॉ. अमीता सिंह ने का शुभारंभ 23 मई को किया था

नई दिल्ली। ‘दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022’ जारी है जिसमे बैडमिंटन के विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं। डॉ. अमीता सिंह स्वयं पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं। 23 मई से शुरू हुआ बैडमिंटन का यह महाकुम्भ 29 मई को खेले जाने वाले फाइनल मैच के साथ समाप्त होगा। बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-13 से लेकर मास्टर्स 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग कि श्रेणी बनाई गई है। इसमें लगभग 1700 खिलाड़ी अपना हुनर दिखा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को दो पूल में बाँटा गया है।

   पूल ए में अंडर-13,15,17 और पूल ए में अंडर-19 से 75+ तक के आयु वर्ग के श्रेणी के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पूल बी के सभी मैच दिनांक 23 मई से 25 मई तक खेले गए और पूल ए के सभी मैच 25 मई से  शुरू हुए हैं।

   बताते चलें कि डीसीबीए द्वारा पिछले साल 15 नवंबर से 23 नवंबर 2021 के बीच ‘द ट्रांसफार्म डेल्ही स्टेट रैंकिंग प्राइज़ मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021’ का आयोजन किया गया था जो कि कोरोना महामारी के बाद दिल्ली मे आयोजित होने वाला पहला बैडमिंटन चैंपियनशिप था। जिसमे कुल 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। डीसीबीए अध्यक्ष डॉ. अमीता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसी श्रृंखला मे कुल तीन टूर्नामेंट होने थे जिसमे दूसरा टूर्नामेंट वर्तमान मे खेला जा रहा है। उन्होने बताया कि दिल्ली मे यह पहला अवसर था जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सॉफ्टवेयर का प्रयोग टूर्नामेंट मे किया गया। डीसीबीए का मकसद बैडमिंटन खेल मे छिपी हुई प्रतिभा को तलाशना और तराशना है जिससे दिल्ली के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकें।

   ‘दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022’ टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश कि पूर्व मंत्री व डीसीबीए अध्यक्ष डॉ. अमीता सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह और रजिस्ट्रार ने भी ‘दिल्ली स्टेट रैंकिंग प्राइज मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022’ टूर्नामेंट का अवलोकन किया तथा एस पी सिंह, राजीव मेहता, पद्मश्री मधुमिता बिष्ट, बैडमिंटन एकेडमी के कोच, पूर्व एवं वर्तमान बैडमिंटन खिलाड़ी एवं अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *