फुटबॉल दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग में नेशनल यूनाइटेड की जीत से शुरुआत

‘मैन ऑफ द मैच’ सफीला डेली के दो गोलों की मदद से नेशनल यूनाइटेड एससी ने उद्घाटन मैच में जगुआर एफसी को 5-0 से रौंदा

भारतीय कुश्ती की जानी-मानी शख्सियत द्रोणाचार्य राज सिंह ने किया लीग का उद्घाटन

नए क्लब यूनाइटेड भारत ने सीआईएसएफ प्रोटेक्टर से गोलरहित ड्रा से शुरू किया अपना अभियान

संवाददाता

 ‘मैन ऑफ द मैच’ सफीला डेली के दो शानदार गोलों की मदद से नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब ने फुटबॉल दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग के उद्घाटन मैच में जगुआर फुटबॉल क्लब को 5-0 से हरा कर अभियान शुरू किया। विजेता टीम के लिए यूँगाचन लुईराम ने दो और नाली रंगसोंग ने एक गोल जमाया।

 

   लीग का उद्घाटन भारतीय कुश्ती की जानी-मानी शख्सियत द्रोणाचार्य राज सिंह ने किया। इस अवसर पर डीएसए अध्यक्ष  शराफत उल्लाह और आयोजन समिति के चेयरमैन जगदीश मल्होत्रा एवम कन्वीनर हरगोपाल भी मौजूद थे। गुरु हनुमान के शिष्य और गुरु के अखाड़े से राष्ट्रीय कोच बने राज सिंह ने कई राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय पहलवानों को प्रशिक्षण दिया।

सुशील और योगेश्वर दत्त जैसे ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान उनकी देखरेख में आगे बढ़े। कुश्ती  के बाद फुटबॉल उनका प्रिय खेल रहा। सीमा बल और एमटीएनएल में उच्च पद पर रहते उन्होंने अनेक फुटबॉल खिलाड़ियों की भर्ती में अहम भूमिका निभाई थी।

 

   दिन के दूसरे मैच में नए क्लब यूनाइटेड  भारत ने सीआईएसएफ प्रोटेक्टर को गोल शून्य बराबरी पर रोक कर अंक बांटे। मैच तेज गति से जरूर खेल गया लेकिन कोई भी टीम गोलपोस्ट नहीं भेद पाई। सीआईएसएफ के गोलकीपर तरनजीत  और यूनाइटेड के गोली डेविड चौहान की जितनी भी तारीफ की जाए कम ही होगी। दोनों टीमों की रक्षापंक्ति का खेल सराहनीय रहा।

   बुधवार को पहले मैच में गढ़वाल डायमंड को यंगमैन से सुबह 11:45 बजे और दूसरे मैच में अहबाब को शास्त्री एफसी से दोपहर 2:30 बजे खेलना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *