49वें अखिल भारतीय त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में दिल्ली चैलेंजर्स की शानदार जीत

  • दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए मुकाबले में अवनति बाई लोढी क्रिकेट क्लब, आगरा को 85 रन से हरा दिया
  • दिल्ली चैलेंजर्स के अक्षदीप नाथ (95) को अर्धशतक लगाने के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड गोस्वामी गणेशदत मेमरियल सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य संदीप सूरमा ने प्रदान किया

संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में अवनति बाई लोढी क्रिकेट क्लब, आगरा को 85 रन से हरा दिया। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अक्षदीप नाथ (95) को अर्धशतक लगाने के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड गोस्वामी गणेशदत मेमरियल सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य संदीप सूरमा ने प्रदान किया। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाज तेजस बरोका (5/27) को शानदार गेंदबाजी के लिए आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड गोस्वामी गणेशदत मेमरियल सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य मनीष तिहारा ने प्रदान किया।

   शनिवार को खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए इस मुकाबले में अवनती बाई लोढी क्रिकेट क्लब के कप्तान मानिक बेरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लिहाजा, दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में नौ विकेट पर 222 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना डाला। अक्षदीप नाथ 98 गेंदों में 95 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे जबकि मनन वोहरा 28(21) और कामरान इकबाल 27(21) ने उपयोगी पारियां खेली। ए.बी.एल. क्रिकेट क्लब, आगरा की तरह से रघु शर्मा (3/22),   अर्जुन भारद्वाज (2/53), राहुल शर्मा (1/23) सफल गेंदबाज रहे।

   जवाब में अवनति बाई लोढी क्रिकेट क्लब, आगरा की टीम 27.5 ओवरों में 137 रन बनाकर सिमट गई। आगरा के क्लब की तरफ से मानिक बेरी (44), ऋषभ चौधरी (34) और अर्जुन भारद्वाज (21 रन नाबाद) ही विकेट पर टिक पाए। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब के लिए तेजस बरोका (5/27) ने पंजा लगाया जबकि शिवम शर्मा (2/26) ने दो विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर –  दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब 40 ओवरों में नौ विकेट पर 222 रन (अक्षदीप नाथ 95, मनन वोहरा 28, कामरान इकबाल 27, रघु शर्मा 3/22, अर्जुन भारद्वाज 2/53, राहुल शर्मा 1/23)। अवनति बाई लोढी क्रिकेट क्लब, आगरा 27.5 ओवरों में 137 रन पर ऑलआउट (मानिक बेरी 44, ऋषभ चौहान 34, अरुण भारद्वाज  21 नाबाद, दीपक राजपूत 19, तेजस बरोका 5/27, शिवम शर्मा 2/26)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *