- दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए मुकाबले में यॉर्क क्रिकेट क्लब (रविन्द्रा) को तीन विकेट से हरा दिया
- दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अक्षदीप नाथ (110) को शतक लगाने के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड पूर्व दिल्ली व उतर क्षेत्र क्रिकेट खिलाड़ी अरुण खुराना और गोस्वामी गणेशदत मेमरियल सोसाइटी के सयुंक्त सचिव सरदार देवेन्द्र सिंह भाटिया (टीपू जी) ने प्रदान किया
संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने 49वें गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में यॉर्क क्रिकेट क्लब (रविन्द्रा) को तीन विकेट से हरा दिया। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज अक्षदीप नाथ (110) को शतक लगाने के लिए किमाती मैन ऑफ द मैच अवार्ड पूर्व दिल्ली व उतर क्षेत्र क्रिकेट खिलाड़ी अरुण खुराना और गोस्वामी गणेशदत मेमरियल सोसाइटी के सयुंक्त सचिव सरदार देवेन्द्र सिंह भाटिया (टीपू जी) ने प्रदान किया। यॉर्क क्रिकेट क्लब (रविन्द्रा) के गेंदबाज कमल सिंह भैरवा (5/55) को शानदार गेंदबाजी के लिए आउट स्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड सोसायटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद सेठिया और प्रतियोगिता के सह- सचिव युधिष्ठर सिंह ने प्रदान किया।
रविवार को खालसा कॉलेज मैदान में खेले गए इस मुकाबले में यॉर्क क्रिकेट क्लब (रविन्द्रा) के कप्तान मोहित पंवार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनकी टीम ने 40 ओवर में सात विकेट खोकर 277 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना डाला। वंश बेदी (केवल 57 गेंदों में 111 रन) ने शतकीय पारी खेली जबकि शिवम भान ने (61 गेंदों में 56 रन) अर्धशतक जमाया और सिद्धान्त शर्मा (33) ने उपयोगी पारी खेली। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब की तरफ से ऐआछी (3/44), शिवम शर्मा (2/26) और तेजस बरोका (2/70) ने शानदार गेंदबाजी की।
जवाब में दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने 39.2 ओवर में सात विकेट खोकर 281 रन बनाकर तीन विकेट से जीत हासिल की। अक्षदीप नाथ (100 गेंदों में 110), नितिन (42 गेंदों में 52), भागमदर लाथेर (42 गेंदों में 42) और कमरान (25 गेंदों में 37) ने शानदार बल्लेबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाई। यॉर्क क्रिकेट क्लब (रविन्द्रा) के कमल सिंह भैडवा (5/55) सबसे सफल गेंदबाज रहे और अमन चौधरी (1/50) और आशीष मीना (1/48) ने एक-एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोर – यॉर्क क्रिकेट क्लब(रविन्द्रा) 40 ओवरों में सात विकेट पर 277 रन (वंश बेदी 111, शिवम भान 56, सिद्धान्त शर्मा 33, ऐआछी 3/44, शिवम शर्मा 2/26, तेजस बरोका 2/70)। दिल्ली चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब 39.2 ओवरों में सात विकेट पर 281 रन (अक्षदीप नाथ 110, नितिन 52, भागमदर लाथेर 42, कमरान 37, कमल सिंह भैडवा 5/55, अमन चौधरी 1/50, आशीष मीना 1/48)