28वीं नेहरू गर्ल्स हॉकी में हरिद्वार के जीआईसी की धमाकेदार जीत

उत्तराखंड के जीआईसी ने लड़कियों के अंडर-17 मुकाबले में एसएनबीजी स्कूल ऑफ इंस्टीट्यूट पुणे को 10 गोलों से रौंदा

ज्योति मेहरा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं जबकि मुक्ता ने हैट्रिक बनाई

जीआईसी की बड़ी जीत पर टीम मैनेजर मनमोहन कृष्ण डबराल और कोच शिखा बिष्ट ने खुशी जताई

दिन के पहले मैच में असम के नहाकाटिया न्यू हाई स्कूल ने वन थाउजेंड हॉकी, लेग्स को 8-0 से करारी शिकस्त दी

संवाददाता

नई दिल्ली। हरिद्वार के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज (जीआईसी), भेल, रानीपुर ने धमाकेदार जीत से 28वें नेहरू गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की। प्लेयर ऑफ द मैच ज्योति मेहरा के दो और मुक्ता की हैट्रिक की बदौलत उत्तराखंड के जीआईसी ने लड़कियों के अंडर-17 मुकाबले में एसएनबीजी स्कूल ऑफ इंस्टीट्यूट पुणे को 10 गोलों से रौंद डाला।

बुधवार दोपहर को राजधानी दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जीआईसी की कप्तान ज्योति मेहरा रही। उन्हें दो गोल करने के अलावा मैच में मिडफील्ड में दमदार खेल दिखाने के लिए असम की गीता खाख्लारी ने पुरस्कार के रूप में फ्लैश की हॉकी प्रदान की।

बहरहाल, मैच में 10-0 से जीत के दौरान जीआईसी का दबदबा पूरी तरह से बना रहा। हालांकि पहले क्वार्टर में उत्तराखंड के स्कूल को एसएनबीजी से थोड़े से प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद उत्तराखंड की टीम ने जबर्दस्त लय में पकड़ी, तो पीछे मुड़कर नहीं देखा।

ज्योति ने 18वें मिनट में गोल करके टीम का खाता खोला। दूसरे क्वार्टर में टीम की दो, हाफ टाइम के बाद तीसरे में पांच और चौथे व अंतिम क्वार्टर में दो गोल दागे गए। मुक्ता ने 26वें, 32वें और 35वें मिनट में गोल करके हैट्रिक पूरी की। टीम के ले गुनगुन और सलोनी ने दो-दो तथा अंशिका सोनी व मानसी ने एक-एक गोल किया।  

अपने पहले ही मैच में जीआईसी की बड़ी जीत पर टीम मैनेजर मनमोहन कृष्ण डबराल और कोच शिखा बिष्ट ने खुशी जताई।  

इससे पूर्व दिन के पहले मैच में असम के नहाकाटिया न्यू हाई स्कूल ने भी बड़ी जीत दर्ज की। असम के स्कूल ने वन थाउजेंड हॉकी, लेग्स को 8-0 से करारी शिकस्त दी। प्रियंका पणिका ने मैच में हैट्रिक जमाई, जबकि सुनीता राजपूत और मिल्का सुरिन ने दो-दो गोल दागे तथा ज्योति गोर्ह ने मैच का अंतिम गोल किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *