- नीरज ने उड़ीसा के जेवेलिन थ्रोअर किशोर कुमार जेना को बेहद प्रतिभाशाली बताया और कहा कि भारतीय एथलेटिक के लिए हम दोनों की मौजूदगी सकारात्मक पक्ष है
- ओलम्पिक और विश्व चैम्पियन के अनुसार जेना का 87.54 मीटर का थ्रो मेरे लिए चैलेंजिंग था और मैंने अपनी अगली थ्रो में 88.88 मीटर की दूरी माप कर जीत हासिल की
- बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित होटल हयात में आयोजित एथलीटों के सम्मान समारोह में एथलेटिक फेडरेशन के अध्यक्ष आदिल सुमांरीवाला, उपाध्यक्ष, अंजू बॉबी जार्ज, आईओए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र बत्रा, सचिव राजीव मेहता और दर्जन भर स्पॉन्सर की उपस्थिति में पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया
- भारत ने एथलेटिक में 6 गोल्ड, 14 सिल्वर और 9 ब्रांज सहित कुल 29 पदक जीते, जोकि अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है।
राजेंद्र सजवान
“जेना की थ्रो ने मुझे गरमा दिया और अगली थ्रो पर मैं गोल्ड जीतने में सफल रहा,” ग्वांगझाऊ एशियाई खेलों में पुरुष भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले ओलम्पिक और विश्व चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित होटल हयात में आयोजित एथलीटों के सम्मान समारोह में खुलासा किया। नीरज के अनुसार किशोर कुमार जेना का 87.54 मीटर का थ्रो मेरे लिए चैलेंजिंग था और मैंने अपनी अगली थ्रो में 88.88 मीटर की दूरी माप कर जीत हासिल की।
नीरज ने अपने हमवतन उड़ीसा के थ्रोअर को बेहद प्रतिभाशाली बताया और कहा कि भारतीय एथलेटिक के लिए हम दोनों की मौजूदगी सकारात्मक पक्ष है। उसने माना कि जेना बेहद प्रतिभावान है और आने वाले समय में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करेगा। नीरज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोई भी भारतीय जल्दी ही 90 मीटर की दूरी माप सकता है। जेना का मेरे साथ खड़े होने का मतलब है रिकॉर्ड जरूर बनेंगे।
उल्लेखनीय है कि ग्वानझाऊ एशियाड में भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पदक जीते और पिछले सभी रिकॉर्ड धो डाले। पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को आना था लेकिन कैबिनेट बैठक के चलते उपस्थित नहीं हो पाए। एथलेटिक फेडरेशन के अध्यक्ष आदिल सुमांरीवाला, उपाध्यक्ष, अंजू बॉबी जार्ज, आईओए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र बत्रा, सचिव राजीव मेहता और दर्जन भर स्पॉन्सर की उपस्थिति में पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया।
आदिल सुमारीवाला ने खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण, एथलेटिक फेडरेशन के अधिकारियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ के साथ-साथ पूर्व फेडरेशन सचिव ललित भनोट के योगदान को सराहा और कहा कि भारतीय एथलीटों ने पेरिस ओलम्पिक के लिए अपनी तैयारी के दर्शन भी करा दिए हैं। आदिल के अनुसार भारतीय एथलीटों ने 2036 ओलम्पिक को लक्ष्य बना कर तैयारी शुरू की है, जिसके नतीजे आने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि भारत ने एथलेटिक में 6 गोल्ड, 14 सिल्वर और 9 ब्रांज सहित कुल 29 पदक जीते, जो कि अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है।