- गढ़वाल हीरोज ने भारतीय वायु सेना को 2-1 से परास्त किया
- दिन के दूसरे मैच में सीआईएसएफ और सुदेवा ने गोल शून्य खेल कर अंक बांटे
संवाददाता
गढ़वाल हीरोज ने शहीद भगत सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट में जीत हासिल की जबकि सीआईएसएफ और सुदेवा ने 0-0 से ड्रा खेला। शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए दिन के पहले मैच में गढ़वाल हीरोज ने भारतीय वायु सेना को 2-1 से परास्त कर पूरे अंक झटक लिए।
हालांकि गढ़वाल ने पहले उड़ान भरते हुए के लालरेम के गोल से वायुसेना को हैरान किया। लेकिन विवेक ने शानदार गोल से हिसाब बराबर कर दिखाया। अंततः सुमित ने बेहतरीन फ्री-किक पर गोल जमा कर वायुसेना से जरूरी अंक छीन लिए। दिन के दूसरे मुकाबले में सीआईएसएफ और सुदेवा ने गोल शून्य खेल कर अंक बांटे।
दूसरी डीएसए महिला प्रीमियर लीग में सुदेवा और ईमी ने अपने मैच जीते
उधर, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान पर चल रही दूसरी डीएसए महिला प्रीमियर लीग में सुदेवा और ईमी ने अपने मैच जीतकर पूरे अंक बटोरे। सुदेवा ने फ्रंटियर को 4-0 से करारी शिकस्त दी। कीर्ति की शानदार तिकड़ी और देविका के गोल से सुदेवा ने फ्रंटियर को आसानी से परास्त किया। वहीं, ईमी ने सिटी एफसी को चार गोलों से हराया। ईमी के लिए मेट ने दो और होइनेहट, रेबेका और लालरुओतकुम ने एक-एक गोल का योगदान दिया।