- भारतीय वायुसेना को तरुण संघा ने 4-2 से करारी शिकस्त देकर पूरे तीन अंक अर्जित किए
- दिन के पहले मैच में सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स को रॉयल रेंजर्स एफसी ने 3-1 से परास्त किया
संवाददाता
दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) के तत्वाधान में आयोजित की जा रही फुटबॉल दिल्ली प्रीमियर लीग 2023-24 में भारतीय वायुसेना (दिल्ली) और सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स को करारी हार सामना करना पड़ा। शुक्रवार को राजधानी स्थित डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में भारतीय वायुसेना को अंक तालिका में पिछड़ रही तरुण संघा ने 4-2 से करारी शिकस्त देकर पूरे तीन अंक अर्जित किए जबकि दिन के पहले मैच में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) प्रोटेक्टर्स को रॉयल रेंजर्स एफसी ने 3-1 से परास्त किया।
दिन के पहले मुकाबले में मार्विन, पुलकितवीर और भाराण्यु बंसल ने गोल करके रॉयल रेंजर्स एफसी को जीत दिलाई। भोला सिंह ने सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स के लिए सांत्वना गोल बनाया। रॉयल रेंजर्स के मार्विन को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दिन के दूसरे मुकाबले में तरुण संघा की जीत में गौतम, प्रेमजीत, हिती और श्याम ने गोल जमाए। वायु सेना के लिए जिको जोरेम और विवेक कुमार ने गोल किए। लगातार कमजोर प्रदर्शन करने वाली तरुण संघा के तेवर आज बदले-बदले थे। उसके फॉरवर्ड को रोकने में वायुसेना की रक्षापंक्ति पूरी तरह नाकाम रही। प्रेमजीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया।