संवाददाता
नई दिल्ली। तीसरे पीएसपीबी बाबा दीप सिंह बास्केटबॉल और हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 5 से 12 अप्रैल तक श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी में किया जाएगा। इसमें दोनों खेलों में पुरुष और महिला वर्ग में मुकाबले होंगे। उद्घाटन समारोह खालसा कॉलेज परिसर में शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे होगा। इस अवसर पर पूर्व भारतीय हॉकी ओलम्पियन एस. हरपाल सिंह और दिल्ली बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव अशोक रंगीन सम्मानित अतिथि होंगे।
खालसा कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रोफेसर सुरिंदर कौर, स्पोर्ट्स कमिटी के संयोजक प्रोफेसर नचिकेता सिंह और कॉलेज की शारीरिक निदेशक खेल, डॉ इंद्रप्रीत कौर नंदा भी मौजूद रहेंगे। बास्केटबाल के मुकाबले 5 से 9 अप्रैल तक होंगे। पुरुष वर्ग में आठ और महिला वर्ग में छह टीमें खेलेंगी। हॉकी में आठ पुरुष और 5 महिला टीमें खेलेंगी। पुरुष वर्ग में लीग के बाद दोनों पूलों से दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। महिला वर्ग में राउंड रॉबिन लीग होगी और टॉप की दो टीमें फाइनल खेलेंगी।