युगल सैनी के शानदार शतक 103 रन (1 छक्का, 12 चौके, 97 गेंदे), अर्पित राणा की शानदार बल्लेबाजी 77 रन व मयंक रावत के हरफनमौला खेल (43 नाबाद रन व 2 विकेट) की बदौलत बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल ने 31वें अखिल भारतीय हितकारी ओम नाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में दिल्ली कोल्ट्स को 28 रनों से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई।
पहले खेलते हुए बाल भवन स्कूल ने निर्धारित 40 ओवरों में चार विकेट पर 267 रन बनाए। मुख्य अतिथि राहुल वासन ने कुबेर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार युगल सैनी को प्रदान किया। जबकि विशेष मेहमान संदीप गुप्ता ने पारकी सांत्वना पुरस्कार दिनेश कुमार को शिव कुमार ने सांत्वना पुरस्कार मयंक रावत को प्रदान किया।
जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य पाने के उद्देश्य से उतरी दिल्ली कोल्ट्स की टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 239 रन बना सकी। दिनेश कुमार ने 52 गेंदों पर 8 छक्कों व 3 चौकों की मदद से 80 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि शोहराब धालीवाल ने 4 चौकों व चार छक्कों की मदद से 54 रन व गुलज़ार संधू ने 43 रनों की पारी खेली। सक्षम सिंगरोहा ने दो विकेट लिए।