ज़ख्मी फुटबाल पर पटेल ने नमक छिड़का
क्लीन बोल्ड/ राजेंद्र सजवान इक्कीसवीं सदी की शुरुआत से पहले जब भारतीय फुटबाल में सांसद प्रियरंजन दास मुंशी की चलती थी तो भारत में फुटबाल घुटनों के बल चल रही थी। 1951और 1962 के एशिययाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले और चार ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारत की फुटबाल की पहचान यूँ …