Jharkhand vs Madhya Pradesh in Vijay Hazare Trophy

सबसे बड़ा स्कोर, सबसे बड़ी जीत

नयी दिल्ली। भारत के 50 ओवरों के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्राफी में पहले दिन यूं तो नौ मैच खेले गये लेकिन एक मैच ऐसा रहा जो रिकार्डों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रहा। यह मैच झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच इंदौर में खेला गया।

इस मैच में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 422 रन बनाये। उसकी पारी का आकर्षण विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के 173 रन रहे जो उन्होंने 94 गेंदों पर 19 चौकों और 11 छक्कों की मदद से बनाये थे।

झारखंड का नौ विकेट पर 422 रन का स्कोर विजय हजारे ट्राफी में सबसे बड़ा और ओवरऑल 22वां बड़ा स्कोर है। विजय हजारे ट्राफी में इससे पहले का रिकार्ड मध्य प्रदेश के नाम पर था जिसने 16 फरवरी 2010 को रेलवे के खिलाफ इंदौर में छह विकेट पर 412 रन बनाये थे। विश्व रिकार्ड चार विकेट पर 496 रन है जो सर्रे ने 29 अप्रैल 2007 को ग्लूस्टरशायर के खिलाफ ओवल में बनाया था।

मध्य प्रदेश की टीम झारखंड के विशाल स्कोर के सामने 98 रन पर ढेर हो गयी।झारखंड ने 324 रन से जीत दर्ज की। इस तरह से झारखंड ने विजय हजारे ट्राफी में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उसने लिस्ट ए में दूसरी बड़ी जीत के रिकार्ड की बराबरी की है।

लिस्ट ए में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड समरसेट के नाम पर है जिसने 1990 में डेवोन को 346 रन से हराया था। ग्लूस्टरशायर ने भी 2003 में बकिंमघमशायर को 324 रन से हराया था।

झारखंड की तरफ से गेंदबाजी में तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने कमाल दिखाया। उन्होंने 37 रन देकर छह विकेट लिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *