India vs England Joe root

जो रूट ने कायम रखी फार्म, जमाया शतक, रचा इतिहास

चेन्नई। जो रूट ने श्रीलंका में दो बड़े शतक बनाकर स्पिनरों को खेलने के अपने कौशल से भारतीयों को अच्छी तरह से अवगत करा दिया था और इंग्लैंड के कप्तान ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां फिर से अपनी इस महारत का बेजोड़ नमूना पेश किया।

रूट ने शतक जमाया। वह अभी 128 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह रूट का 100वां टेस्ट मैच है और अपने 100वें टेस्ट मैच में सैकड़ा ठोकने वाले वह दुनिया के नौवें और इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज बन गये। उनकी शानदार पारी से इंग्लैंड ने पहले दिन तीन विकेट पर 263 रन बनाये।

रूट को सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ली का भी अच्छा साथ मिला। जसप्रीत बुमराह ने सिब्ली को दिन के आखिरी ओवर में आउट करके भारत को कुछ राहत दिलायी। सिब्ली ने 87 रन बनाये और दिन भर अपनी एकाग्रता से भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। रूट और सिब्ली ने तीसरे विकेट के लिये 200 रन की साझेदारी की।

सिब्ली ने इससे पहले सलामी बल्लेबाजी रोरी बर्न्स (33) के साथ पहले विकेट के लिये 63 रन जोड़े थे लेकिन डैन लारेन्स खाता भी नहीं खोल पाये।

भारत का चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को बाहर रखने का फैसला अजीबोगरीब रहा क्योंकि वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम असरदार नहीं रहे। रविचंद्रन अश्विन भी दिन में एक विकेट ही निकाल पाये। बुमराह ने दो विकेट लिये जबकि इशांत शर्मा को भी वापसी के बाद पहले विकेट का इंतजार है।

रूट से पहले अपने 100वें टेस्ट मैच में जिन बल्लेबाजों ने शतक जमाये उनमें इंग्लैंड के कोलिन काउड्रे और एलेक स्टीवर्ट, पाकिस्तान के जावेद मियादाद और इंजमाम उल हक, वेस्टइंडीज के गोर्डन ग्रीनिज, आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (दोनों पारियों में शतक) तथा दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *