ISL-7 Gonzalez's mistake erased victory from Goa

आईएसएल-7 : गोंजालेज की गलती ने गोवा से जीत छीनी, हाईलैंडर्स ने बराबरी पर रोका

गोवा। सुपर-सब अमरजीत सिंह ने 80वें मिनट में गोल करते हुए गुरुवार को यहां के तिलक मैदान पर खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग के 82वें मैच में एफसी गोवा की जीत पक्की कर दी थी लेकिन 83वें मिनट में इवान गोंजालेज की गलती के कारण उसे नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी से अंक बांटने पड़े।

गोंजालेज की गलती के कारण नॉर्थईस्ट युनाइटेड को मैच की दूसरी पेनाल्टी मिली और इस पर गोल करते हुए फेडरिको गालेघो ने अपनी टीम को 2-2 की बराबरी दिला दी। 80वें मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। अमरजीत ने अंतर पैदा करने वाला गोल करते हुए गोवा के लिए तीन अंक सुरक्षित कर दिए थे लेकिन अपने ही खिलाड़ी की एक गलती ने उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।

बराबरी के इस मुकाबले के बावजूद गोवा की टीम 11 टीमों की तालिका में एक स्थान चढ़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि नॉर्थईस्ट युनाइटेड 22 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। गोवा और हैदराबाद एफसी के भी 15 मैचों से 22 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण गोवा तीसरे जबकि हैदराबाद चौथे स्थान पर है।

इस रोमांचक मुकाबले के पहले हाफ का स्कोर 1-1 की बराबरी पर छूटा। गोवा ने जहां 21वें मिनट में गोल करते हुए बढ़त ली थी, वहीं नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने 41वें मिनट में हासिल पेनाल्टी पर गोल कर हिसाब बराबर कर दिया।

गोवा के लिए पहला गोल एलेक्सजेंडर जेसुराज ने अल्बर्टो नोग्वेरा की मदद से किया। बॉक्स में मौजूद नोग्वेरा ने जितनी चपलता से जेसुराज को पास दिया था, उतनी ही चपलता से उन्होंने गोल करते हुए गोवा का खाता खोल दिया।

गेंद पर अधिक समय तक कब्जा बनाए रखने वाली गोवा की टीम ने इस स्कोर को 40वें मिनट तक बचाए रखा लेकिन इसी मिनट में नॉर्थईस्ट युनाइटेड को एक पेनाल्टी हासिल हुआ, जिस पर 41वें मिनट में गोल कर फेडरिको गालेघो ने स्कोर 1-1 कर दिया।

गोल की आस में दोनों टीमों ने 78वें मिनट में एक-एक बदलाव किया। अपने डिफेंस की मेहनत गोवा की टीम को उस समय काम आई, जब सुपर सब अमरजीत ने 80वें मिनट में गोल करते हुए उसे 2-1 से आगे कर दिया।

इसी बीच, 83वें मिनट में बॉक्स में गोंजालेज द्वारा आशुतोष को गिराने के कारण नॉर्थईस्ट युनाइटेड को पेनाल्टी मिली, जिस पर गालेघो ने स्पॉट किक से कोई गलती नहीं की और दूसरी बार अपनी टीम को इस मैच में बराबरी पर ले आए|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *