MP singh former indian hockey player

खेल मंत्रालय ने हॉकी ओलम्पियन मोहिन्‍दर पाल सिंह के उपचार के लिए दस लाख की राशि मंजूर की

खेल मंत्रालय ने गुर्दों की दीर्घकालिक बीमारी से जूझ रहे और इस समय डायलिसिस पर उपचाराधीन हॉकी ओलंपिक खिलाड़ी मोहिन्‍दर पाल सिंह के इलाज के लिए दस लाख रुपये की राशि मंजूर की है। इस धनराशि को पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय खिलाड़ी राष्‍ट्रीय कल्‍याण कोष के तहत मंजूर किया गया है और यह कल उनकी पत्‍नी श्रीमती शिवजीत सिंह को प्रदान की गई।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने एमपी सिंह को वित्‍तीय सहायता देने के निर्णय पर कहा, ‘यह खेल मंत्रालय का लगातार प्रयास रहा है कि जिन खिलाडि़यों ने खेलों में भारत के लिए अपना योगदान दिया है, उनकी मदद सुनिश्चित की जानी है। श्री सिंह जी ने एक खिलाड़ी और कोच के रूप में भारतीय हॉकी को अपना बेहतर योगदान दिया है और उनकी मौजूदा शारीरिक स्थिति इस समय हमारे लिए काफी चिंता का विषय है।

गुर्दों की बीमारी का उपचार काफी खर्चीला है और हमने अपनी तरफ से उनकी वित्‍तीय सहायता की है। मैंने नोएडा के सांसद महेश शर्मा जी, जहां एम. पी. सिंह जी रहते हैं, से बातचीत की है और उन्‍होंने एक पत्र प्रधानमंत्री राहत कोष को भेजा है, ताकि इस धनराशि से उनके अस्‍पताल के बिल चुकाए जा सकें।’रिजिजू ने श्रीमती शिवजीत सिंह और हॉकी के अन्‍य खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्‍हें मंत्रालय की ओर से सहायता का आश्‍वासन दिया था।

एम.पी. सिंह भारतीय हॉकी टीम के कोच रहे चुके हैं और वह अपने समय के बेहतरीन खिलाडियों में शुमार हैं, जिन्‍होंने 1988 के सोल ओलंपिक खेलों समेत कई अंतर्राष्‍ट्रीय कार्यक्रमों में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया है।

1 thought on “खेल मंत्रालय ने हॉकी ओलम्पियन मोहिन्‍दर पाल सिंह के उपचार के लिए दस लाख की राशि मंजूर की”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *