Swami Shraddhanand College's easy win in Om Nath Sood Cricket

ओम नाथ सूद क्रिकेट में श्रद्धानन्द कॉलेज की आसान जीत

सुमित माथुर के शानदार हरफनमौला खेल 71 रन ( 2 छक्के, 5 चौके, 62 गेंदे व 2 विकेट), लक्ष्य थरेजा के 82 गेंदों पर तीन चौकों की सहायता से बनाए गए उपयोगी नाबाद 77 रनों व अनीश अली (19/4) की घातक गेंदबाजी की बदौलत स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने 31वें अखिल भारतीय हितकारी ओम नाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में टी आरोहा टाइगर्स को 90 रनों से हरा कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

हितकारी कम्पनी की डायरेक्टर लवलीन मल्होत्रा ने सुमित माथुर को कुबेर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जबकि विशेष मेहमान आशीष खन्ना व नितिन सूरी ने पारकी सांत्वना पुरस्कार अपूर्व वालिया व अनीश अली को प्रदान किया।

पहले खेलते हुए श्रद्धानंद कॉलेज ने शानदार शुरुआत की पहले विकेट के लिए हिमांशु राणा (33) व ध्रुव कौशिक (31) ने 71 रन जोड़े। इस के बाद अपूर्व वालिया ने एक के बाद एक तीन विकेट झटक कर कॉलेज की टीम पर दबाब बना दिया, लेकिन सुमित माथुर व लक्ष्य थरेजा ने चौथे विकेट के लिए 128 रन जोड़कर टीम को मैच में वापिस ला खड़ा किया।

जबाब में आरोहा टाइगर्स की टीम अनीश अली की शानदार गेंदबाजी के चलते 33.3 ओवरों में 159 रनों पर ही सिमट गई। सिद्धान्त पुरोहित ने 55 व गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले अपूर्व वालिया ने 33 रनों की पारी खेली। सुमित माथुर व विकास मिश्रा ने दो – दो विकेट लिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *