East Bengal defeated Jamshedpur

ईस्ट बंगाल ने जमशेदपुर को हराया, नार्थईस्ट और हैदराबाद ने अंक बांटे

गोवा। जर्मन मिडफील्डर मैटी स्टीमन के शानदार प्रदर्शन के दम पर एससी ईस्ट बंगाल ने रविवार को फतोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हरा दिया।

उधर वास्को के तिलक मैदान पर हैदराबाद एफसी और नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा और दोनों टीमों को एक एक अंक से संतोष करना पड़ा।

नार्थईस्ट और हैदराबाद दोनो टीमों का यह 16वां मैच था। दोनों ने आठवां ड्रा खेला। दोनों के हिस्से में अब 23-23 अंक हैं और तालिका में दोनों का स्थान परिवर्तन हुआ है। हैदराबाद एफसी जहां एफसी गोवा (22) को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गया है वहीं नार्थईस्ट एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है। एफसी गोवा तीसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गया है।

ईस्ट बंगाल और जमशेदपुर के बीच मैच में स्टीमन ने छठे मिनट में जबकि एंथोनी पिल्किंगटन ने 68वें मिनट में गोल किया। ईस्ट बंगाल के दूसरे गोल में स्टीमन का भी असिस्ट रहा। जमशेदपुर के लिए पीटर हार्टले ने 83वें मिनट में एकमात्र गोल किया।

ईस्ट बंगाल की 16 मैचों में यह तीसरी जीत है और टीम अब 16 अंकों के साथ नौवें नंबर पहुंच गई है। टीम को पांच मैचों के बाद पहली जीत मिली है। जमशेदपुर को 16 मैचों में छठी हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम 18 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।

एससी ईस्ट बंगाल के लिए तीन खिलाड़ी इस मैच में अपना पदार्पण करने उतरे जबकि गोलकीपर सुब्रत पॉल आईएसएल में अपना 92वां मैच खेलने उतरे। टीम ने आक्रामक शुरुआत की और छठे मिनट में ही 1-0 की बढ़त बना ली।

ईस्ट बंगाल के लिए यह गोल स्टीमन ने कॉर्नर पर नारायण दास के असिस्ट पर हेडर के जरिए किया। स्टीमन का सीजन का यह चौथा गोल है। इस गोल के साथ ही स्टीमन इस सीजन में ईस्ट बंगाल के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

गोल खाने के पांच मिनट बाद ही जमशेदपुर के पास बराबरी करने का मौका था, लेकिन डोंगल इस मौके को भुना नहीं बनाए। उधर ईस्ट बंगाल ने अपना अटैकिंग खेल जारी रखा। 31वें मिनट एंथोनी पिल्किंगटन टीम की बढ़त को दोगुना नहीं कर पाए।

इसके बाद स्टीमन के पास भी 45वें मिनट में ईस्ट बंगाल के स्कोर को 2-0 करने का अवसर था, लेकिन स्टीमन का हेडर इस बार बॉल को नेट में नहीं पहुंचा पाया और टीम को पहले हाफ में 1-0 की बढ़त के साथ संतोष करना पड़ा।

मिडफील्डर पिल्किंगटन ने 68वें मिनट में शानदार गोल करते हुए ईस्ट गाल को 2-0 से आगे कर दिया। इस गोल में भी स्टीमन का असिस्ट के तौर पर योगदान रहा। स्टीमन का सीजन का यह चौथा असिस्ट है जबकि पिल्किंगटन का यह दूसरा गोल है।

पिल्किंगटन के पास 80वें मिनट में भी मैच का अपना दूसरा गोल दागने का मौका था। पिल्किंगटन को ब्राइट से पास मिला और उन्होंने इसे गोलकीपर रेहेनेश को छकाते हुए बॉल को नेट की तरफ भेज दिया था, लेकिन इस बार किस्मत उनके साथ नहीं थी और बॉल पोस्ट से टकराकर डिफलेक्ट हो गयी।

जमशेदपुर ने हालांकि 83वें मिनट में जाकर अपना खाता खोल लिया। टीम के लिए यह गोल पीटर हार्टले ने इसाक के असिस्ट पर दागा। कप्तान पीटर के गोल ने मैन आफ स्टील के लिए उम्मीदें जगाई जरूर। लेकिन टीम इंजुरी टाइम तक बराबरी हासिल नहीं कर पाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *