football delhi from march 15

एक साल बाद फुटबाल की वापसी ;15 मार्च से सीनियर डिवीजन।दिल्ली कप जून में।।

हमारे संवाददाता द्वारा,

देर से ही सही दिल्ली की फुटबाल पूरे एक साल बाद पटरी पर लौट रही है। डीएसए अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण की अध्यक्षता में हुई कार्यकारी समिति की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया कि 15 मार्च से सीनियर डिवीजन लीग के मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा ताकि सेकेंड डिवीजन लीग में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले क्लब का नाम तय हो सके। ज्ञांतव्य है कि फुटबाल दिल्ली ने अपनी सभी गतिविधियों को कोरोना के चलते 15 मार्च 2020 को स्थगित कर दिया था।

शाजी प्रभाकरण के अनुसार महामारी के कारण स्थानीय फुटबाल ने जो कुछ खोया उसे तुरत फुरत में तो ठीक नहीं किया जा सकता लेकिन उनका प्रयास रहेगा कि जल्दी से जल्दी दिल्ली की फुटबाल गतिविधियों को सामान्य किया जा सके। ख़ासकर, महिला फुटबाल पर ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। शुरुआत 25 मार्च से महिला लीग के साथ होगी। तत्पश्चात कॉरपोरेट फुटसाल लीग का आयोजन किया जाना है।

सीजन 2021-22 की शुरुआत एक नये आयोजन के साथ की जा रही है जोकि दिल्ली कप के नाम से जून में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एसोसिएशन से पंजीकृत तमाम क्लब भाग ले सकते हैं । मुक़ाबले नाक आउट आधार पर खेले जाएँगे।

अगला आयोजन सी डिवीजन लीग का होगा। शाजी ने बताया कि फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 देखते हुए एक सब जूनियर अंडर 15 बालिका फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन इस उदेश्य से किया जाएगा ताकि दिल्ली की लड़कियाँ राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने का सपना पूरा कर सकें।

शाजी ने माना कि कोरोना के कारण दिल्ली और देश की फुटबाल बहुत पीछे रह गई है, जिसे रफ़्तार पकड़ने में वक्त लग सकता है लेकिन फुटबाल दिल्ली ज़रा भी वक्त गंवाए बिना, और एक दिन भी विश्राम किए बिना अपनी गतिविधियाँ जारी रखना चाहती है। आयुवर्ग के आयोजनों को प्राथमिकता देने और संतोष ट्राफ़ी के लिए राज्य टीम के गठन पर भी उनका ध्यान रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *