Priority 09 Games 15 School Games Federation Election

स्कूल गेम्स फेडरेशन के फिर अध्यक्ष चुने गए पहलवान सुशील

दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को मंगलवार को हुए चुनावों में फिर से स्कूल गेम्स फेडरेशन (एसजीएफआई) का अध्यक्ष चुन लिया गया।

आज हुए चुनावों में सुशील अध्यक्ष पद के अकेले उम्मीदवार थे। एसजीएफआई के गत 29 दिसंबर को चुनाव हुए थे, लेकिन सरकार ने एसजीएफआई के पिछले वर्ष 29 दिसंबर को नागापट्टिनम (तमिलनाडु) में हुए चुनावों को राष्ट्रीय खेल संहिता के प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप में रद्द कर दिया था और इन चुनावों को दोबारा कराने का आदेश दिया था।

युवा और खेल मामलों के मंत्रालय ने गत पांच फरवरी को एसजीएफआई अध्यक्ष सुशील कुमार और महासचिव राजेश मिश्रा को भेजे पत्र में कहा था कि 29 दिसंबर 2020 को नागापट्टिनम (तमिलनाडु) में हुए चुनाव अवैध घोषित किए जाते हैं जिनमें अध्यक्ष की अनुमति और सलाह के बिना निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था।

मंत्रालय ने एफजीएफए को राष्ट्रीय खेल संहिता 2011 के दिशानिर्देशों के अनुसार फिर से चुनाव कराने का निर्देश जारी किया था।
अध्यक्ष  सुशील कुमार की अनदेखी  किए जाने को लेकर खेल मंत्रालय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए फिर से चुनाव की मांग की थी, जिसे मान लिया गया था, जिसके बाद नौ मार्च को दिल्ली में चुनाव हुए और सुशील निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए।

एसजीएफआई के पूर्व अध्यक्ष और सुशील के गुरु महाबली सतपाल ने सुशील को फिर से अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि 29 दिसम्बर को हुए चुनावों के बारे में एसजीएफआई के अध्यक्ष सुशील कुमार को कोई जानकारी नहीं थी और सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुन लिए गए थे। महासचिव राजेश मिश्रा ने सुशील की जानकारी के बिना अपनी पसंद का निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिया था और चुनाव करा लिए थे जबकि राष्ट्रीय खेल संहिता के अनुसार निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने का अधिकार संबद्ध फेडरेशन के अध्यक्ष के पास होता है।

यह वही राजेश मिश्रा हैं जिन पर दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने आरोप लगाया था कि मिश्रा ने एसजीएफआई के नियमों को बदलने के लिए उनके जाली हस्ताक्षर किये थे और उन्हें कोई जानकारी नहीं दी थी।

29 दिसम्बर को हुए चुनावों में अंडमान के वी रंजीत कुमार अध्यक्ष, मध्य प्रदेश के आलोक खरे महासचिव और विद्या भारती के मुख्तेह सिंह बादेशा कोषाध्यक्ष बनाए गए थे जबकि राजेश मिश्रा खुद सीईओ बन बैठे थे।

ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान ने उस समय  कहा था कि उन्हें  इस बात का गहरा दुख है कि मिश्रा ने उनकी शराफ़त और सीधेपन के साथ विश्वासघात किया गया था। उन्होंने कहा था कि वह मिश्रा के खिलाफ हर कड़े कदम उठाएंगे और उसने उनके साथ जो जालसाजी की है उसके लिए सजा दिलाएंगे।

सुशील ने कहा था कि खेल मंत्रालय ने चुनावों को रद्द करने का सही फैसला लिया है और इस फैसले से अभिभावकों और खिलाड़ियों का एसजीएफआई पर विश्वास लौटेगा। सुशील ने कहा था कि सरकार ना सिर्फ़ फिर से साफ सुथरे चुनाव कराए बल्कि उन सभी गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सज़ा भी दे जिन्होंने खेल और खिलाड़ियों के साथ विश्वासघात किया है।

सुशील कुमार ने इस तरह अध्यक्ष पद पर वापस लौट कर एक बड़ी मनोवैज्ञानिक लड़ाई जीत ली। चुनावों में सचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर क्रमश: विजय संतन और सुरेंदर सिंह भाटी चुने गए।

1 thought on “स्कूल गेम्स फेडरेशन के फिर अध्यक्ष चुने गए पहलवान सुशील”

  1. Pingback: सुशील कुमार के महानायक से खल नायक बनने की कहानी! कौन है असली गुनहगार? - sajwansports

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *