गोस्वामी गणेश दत्त आयोजन समिति एकादश ने डीएसजेए एकादश को छह विकेट से हराया

यह वार्षिक मुकाबला 48वें अखिल भारतीय गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के दौरान सेंट स्टीफेन क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया

गोस्वामी गणेश दत्त आयोजन समिति एकादश के कप्तान विकास कत्याल मैन ऑफ द मैच रहे

डीएसजेए एकादश के आकाश रावल को मोस्ट प्रॉमिसिंग क्रिकेटर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया

संवाददाता

नई दिल्ली। गोस्वामी गणेश दत्त आयोजन समिति एकादश ने रविवार को सेंट स्टीफंस ग्राउंड में खेले गए रोमांचक वार्षिक क्रिकेट मैच में दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) को छह विकेट से हराकर श्री दीवान चमन लाल कत्याल ट्रॉफी अपने नाम की।

48वें अखिल भारतीय गोस्वामी गणेश दत्त क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच में खेले गए मुकाबले में डीएसजेए ने टॉस जीतकर बलेबाजी का निर्णय लिया। डिएसजेए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 119 रन बनाए। डीएसजेए की शुरुआत निराशाजनक रही, क्योंकि उसके दोनों ओपनर दूसरे ओवर में चार रन के स्कोर तक पवेलियन लौट चुके थे।

  

आकाश रावल 61 (36 गेंदें) रनों के साथ टीम के टॉप स्कोर रहे। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए विपुल (13 रन, 15 गेंदें) के साथ 31 रन और पांचवें विकेट के लिए कुलदीप (8 रन) के साथ 50 रनों की साझेदारी करके टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। विनय ने अंतिम ओवरों में 12 गेंदों में 15 रन बनाकर टीम को 119 रनों तक पहुंचाया। कप्तान विकास कत्याल ने 3.5 ओवरों में 17 रन देकर चार विकेट चटकाए और डीएसजेए को 17.5 ओवर में ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। सानवी नारंग ने 30 रन पर 2 विकेट लिए।

   जवाब में, गोस्वामी गणेश दत्त आयोजन समिति एकादश की दमदार शुरुआत हुई। सलामी बल्लेबाज जतिन ने 32 रन (24 गेंदें) शुभम खन्ना ने 24 रन (23 गेंदें) और कप्तान विकास कत्याल ने 26 रन (27 गेंदें) की महत्वपूर्ण पारियां खेली। आयोजन समिति एकादश ने 17.1 ओवरों में चार विकेट खोकर 120 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

इस जीत के साथ ही आयोजन समिति एकादश श्री दीवान चमन लाल कत्याल ट्रॉफी गत वर्ष की तरह ही अपने नाम करने मे कामयाब रही। डीएसजेए की ओर से विनय, अमनदीप एवं खुर्रम ने 1-1 विकेट हासिल लिया।

   पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि डीडीसीए डायरेक्टर श्याम शर्मा, डीडीसीए लीगल एडवाइजर सौरभ चड्ढा एवं मोहन चतुर्वेदी मौजूद थे। गोस्वामी गणेश दत आर्गेनाइजिंग कमिटी एकादश के कप्तान विकास कत्याल 4 विकेट एवं 26 रन को वीएसपी ट्रेवल, ब्राक्कीष फ्रैंग्रन्सेस एवं चीज़ स्प्रेड बाई गाओं फार्मस मैन ऑफ द मैच पुरस्कार डीडीसीए डायरेक्टर श्याम शर्मा ने प्रदान किया। डीएसजेए एकादश के आकाश को 61 रनों की पारी के लिए वीएसपी ट्रेवल, ब्राक्कीष फ्रैंग्रन्सेस एवं चीज़ स्प्रेड बाई गाओं फार्मस मोस्ट प्रॉमिसिंग क्रिकेटर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर:-

दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) – 17.5 ओवरों में 119 रनों पर ऑलआउट (आकाश रावल 61, विनय यादव 15, विपुल कश्यप 13,  विकास कत्याल 17/4, सानवी नारंग 30/2)

गोस्वामी गणेश दत आयोजन समिति एकादश – 17.1 ओवरों में चार विकेट पर 120 रन (जतिन 32, विकास कत्याल 26, शुभम खन्ना 24, विनय 17/1, अमनदीप 19/1,  खुर्रम हबीब 24/1)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *