India vs England, England was again bitten by a spin worm

इंग्लैंड को फिर काट गया स्पिन का कीड़ा

अहमदाबाद। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के दिमाग में स्पिन पिचों का खौफ जस का तस बना हुआ है जिसका नजारा मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को देखने को मिला। इंग्लैंड की टीम चौथे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल 205 रन बना पायी। अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के सामने उसके अधिकतर बल्लेबाज फिर से बगलें झांकते हुए नजर आये।

अक्षर ने फिर से अपना करिश्मा दिखाया तथा 68 रन देकर चार विकेट लिये। अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। वाशिंगटन सुंदर ने भी एक विकेट लिया मतलब इंग्लैंड के आठ विकेट स्पिनरों के खाते में गये। दो विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लिये।

अक्षर अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं और उनके नाम पर 22 विकेट दर्ज हो चुके हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज उनके गेंदबाजी आक्रमण पर आते ही अपनी लय खो बैठते हैं और आज भी ऐसा ही हुआ जब अक्षर ने अपनी दूसरी गेंद पर ही डॉम सिब्ली को चलता किया। अक्षर ने अपनी लाइन व लेंथ बनाये रखी और उनकी सीधी गेंदों पर भी इंग्लैंड के बल्लेबाज चकमा खाते रहे।

इंग्लैंड के सिब्ली, जॉक क्राली और कप्तान जो रूट नहीं चल पाये जिससे स्कोर एक समय तीन विकेट पर 30 रन था। इंग्लैंड के लिये अच्छी बात यह रही कि उसकी तरफ से चार बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन केवल बेन स्टोक्स ही अर्धशतक जमा पाये। उन्होंने 55 रन बनाये। उनके अलावा डैन लारेन्स ने 46, ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टॉ ने 28 रन का योगदान दिया।

पिच पहले दिन से स्पिन ले रही है लेकिन उसमें बहुत अधिक टर्न नहीं है। भारत ने अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया। अभी टीम का खाता भी नहीं खुला था कि शुभमन गिल को जेम्स एंडरसन ने पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद हालांकि रोहित शर्मा (नाबाद आठ) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 15) ने टीम को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया। भारत ने एक विकेट पर 24 रन बनाये हैं।

भारत पहली पारी में बड़ी बढ़त लेना चाहेगा लेकिन यह कहने जैसा आसान नहीं है। इंग्लैंड अपने दोनों स्पिनरों डोम बेस और जैक लीच के साथ उतरा है। पिच ज्यादा स्पिन लेगी तो जो रूट भी पिछले मैच जैसा कमाल दिखा सकते हैं। तब उन्होंने पारी में पांच विकेट ले लिये थे। जेम्स एंडरसन इस पिच पर भी अपना कमाल दिखा सकते हैं।\

भारत अभी चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। इस मैच में जीत दर्ज करने या ड्रा खेलने पर वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *