SND cricket academy reaches semi-finals after winning the one-sided match

एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज कर एसएनडी क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में पहुंची

एसएन दुबे मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूनामेंट के आखिरी क्वार्टर फाइनल में एसएन दुबे क्रिकेट एकेडमी ने डब्ल्यूसीएल क्रिकेट एकेडमी को 144 रनों से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पायनियर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले में यशवर्धन दलाल ने 71 रनों की उम्दा पारी खेली। उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएन दुबे क्रिकेट एकेडमी ने नौ विकेट खोकर 288 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। यशवर्धन दलाल ने महज 49 गेंदों पर 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उन्होंने पांच छक्के और पांच चौके जड़े। कुश त्यागी ने 36 रनों का योगदान दिया। डब्ल्यूसीएल के करण ने तीन विकेट झटके, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए। वैभव ने दो विकेट अपने नाम किया।

उन्होंने भी प्रति ओवर 8 रन दिए। लक्ष्य का पीछा करने आई डब्ल्यूसीएल टीम महज 144 रन ही बना सकी। अनिकेत ने 26 और करण ने 24 रन बनाए। इन बल्लेबाजों को छोड़कर कोई और पिच पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। एसएन दुबे एकेडमी के मयंक ने तीन और शुभम ने दो विकेट झटके। इससे पहले उत्तरांचल ब्वायज, सोनेट क्लब और एस्टर यंग स्टार सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *