दिल्ली प्रीमियर लीग में दिल्ली एफसी खिताबी दौड़ में फिर आगे निकला

नाईजीरियन कोफी के शानदार गोलों से भारतीय वायु सेना को 2-0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए

तरुण संघा ने कड़े मुक़ाबले में हिंदुस्तान एफसी पर 2-1 से रोमांचक जीत दर्ज की

संवाददाता

मैन ऑफ द मैच नाईजीरियन कोफी डेसमस आर्थर के दो शानदार गोलों की मदद से खिताब की प्रबल दावेदार दिल्ली फुटबॉल क्लब ने भारतीय वायु सेना को 2-0 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए। इस जीत के साथ विजेता टीम ने 17 मैचों में 36 अंक जुटा लिए हैं और दिल्ली प्रीमियर लीग की अंक तालिका में अन्य टीमों के मुकाबले आगे चल रही है।

 

  दिल्ली एफसी और वायु सेना के बीच कांटे का मुकाबला हुआ लेकिन शुरुआती मिनट में कोफी आर्थर की दर्शनीय फ्री-किक और मैच समाप्ति के चंद मिनट पहले पेनल्टी पर जमाए गोल ने वायुसेना को एक और करारा झटका दिया।

 

  दिन के पहले मैच में तरुण संघा ने हिंदुस्तान एफसी को कड़े मुक़ाबले में 2-1 से हराकर अपना बचाव तो किया लेकिन पराजित टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विजेता के गोल स्टेनले और जो मेस्सी ने जमाए। इस हार से  हिंदुस्तान एफसी पर लीग से नीचे सरकने का खतरा बढ़ गया है।

  

मोहम्मद असाद के शुरुआती गोल से बढ़त लेने के बाद हिंदुस्तान अपनी हार की जिम्मेदार खुद रही। कमजोर रक्षपंक्ति का फायदा उठाते हुए तरुण संघा के मैन ऑफ द  मैच नाईजीरियन स्टेनले और जोए मेस्सी ने शानदार गोल जमाए। दोनों टीमें दौड़ से बाहर हैं।

   18 सितंबर को खेले जाने वाले मैच में वाटिका को उत्तराखण्ड से खेलना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *