उदय गुप्ते अकादमी की शानदार जीत
आर्यन अरोड़ा के शानदार शतक (116) तथा धनुर सिकरी (40) और कनव गम्भीर (30) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत उदय गुप्ते अकादमी (266/8) ने ग्रॉस सपोर्टिंग (259/9) को सात रनों से पराजित कर स्पोर्ट सन बी आर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल की। आर्यन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। …